सोफिया हयात ने पोस्ट की हॉट तस्वीर तो राखी सावंत ने मारा ये ताना
हाल ही में सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके शरीर का उपरी हिस्सा झलक रहा था। इस पर ही राखी सावंत ने कमेंट किया है।
मुंबई (जेएनएन)। 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत के निशाने पर इस बार सोफिया हयात आ गई हैं, जो हाल ही में हॉट मॉडल से अचानक नन बनने को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। हालांकि अब उन्होंने फिर से अपनी कई हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को चौंका दिया है। ऐसी ही एक तस्वीर को लेकर राखी उन पर ताना मारती नजर आई हैं।
Video: आ गया 'शिवाय' का रोमांटिक गाना, अजय देवगन ने पहली बार किया है लिप-लॉक
दरअसल, हाल ही में सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके शरीर का उपरी हिस्सा झलक रहा था। इस पर ही कमेंट करते हुए राखी ने पूछ लिया, 'तुम्हें क्या हो गया है डियर सोफिया, क्या तुम अब मदर नहीं रहीं?’ इस पर सोफिया ने बहुत अजीब जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं अब भी मदर हूं। कॉस्मिक मदर सबकुछ होती है…मुझे सबकुछ करना पड़ता है।’ अब इसका क्या मतलब निकाला जाए? खैर, आपको बता दें कि सोफिया ने कुछ दिनों पहले 'ब्रा' में भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। ये रहा उनका पोस्ट, जिस पर राखी ने कमेंट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।