Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, बर्थडे पर बिग बी की सुबह रही कैसी, दिल खोलकर की खूब सारी बातें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2015 01:38 PM (IST)

    बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्‍मदिन है। दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिली। इस बीच उन्‍होंने मुंबई स्थित अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित भी किया। अमिताभ ने कहा, 'सुबह की शुरूआत ही मां-बाबूजी के आशीर्वाद से हुई। सबसे पहले प्रतिक्षा गया। वहां मां-बाबूजी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिली। इस बीच उन्होंने मुंबई स्थित अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित भी किया। अमिताभ ने कहा, 'सुबह की शुरूआत ही मां-बाबूजी के आशीर्वाद से हुई। सबसे पहले प्रतिक्षा गया। वहां मां-बाबूजी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आप लोगों का आशीर्वाद लेने चला आया हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, बेडरूम से लेकर गार्डेन तक 'बिग बॉस' के घर की तस्वीरें हुईं लीक

    उन्होंने बताया, 'ब्लॉग और ट्विटर के माध्यम से सभी से बात हो रही थी। अब बात करने के माध्यम इतने सारे हो गए हैं कि लगता ही नहीं है कि किसी से मिले हुए बहुत दिन बीत गए हैं।' अमिताभ ने कहा, 'अब तो मैं खुद को ही पत्रकार मानने लगा हूं। कई बार मैं ही कुछ खबर लिख देता हूं। अगले दिन मुझे आप लोगों के माध्यम से पढ़ने को मिलती है। कई बार आप लोगों को मेरे द्वारा पढ़ने को मिलती है। सब कुछ ऐसा ही है।'

    बताइए, क्या आमिर से बेहतर है सलमान का 'रेसलर' लुक

    उन्होंने यह भी कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं वो अपने फैंस की वजह से ही हूं। सभी स्टार्स के चाहने वाले हैं। मुझे जो मिले हैं मैं इस बात के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं। वो 11 को यहां आते हैं। अपना प्रेम दर्शाते हैं।' अमिताभ ने बताया, 'दुआ तो यही मांगते हैं कि जिंदा रहे। जहां तक सवाल जन्मदिन मनाने का है तो यह दिन अपने परिवार के साथ ही बिताने का प्रयास रहता है। ऐसा होता भी है। ज्यादातर मौकों पर परिवार के साथ ही रहता हूं।'

    अमिताभ को पर्सनली बर्थडे विश करना चाहती है 'पीकू'

    अपनी आकर्षक ड्रेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह हमारे मित्र आबू संदीप ने बनाई है। एक परंपरा है कि जब भी कोई खास अवसर हो तो नया कपड़ा पहनते हैं। सो हम भी पहन लेते हैं।' अमिताभ ने आगे बताया, 'अभी तो मैं आराध्या से नहीं मिला हूं। इसलिए मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या सरप्राइज मेरे लिए तैयार किया है। वहां जाने पर ही पता लग सकेगा कि क्या खास है।' उन्होंने कहा, 'प्यार और भावनाओं का कोई मोल नहीं है। यह अनमोल है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ही यह है। मेरे प्रशंसक और परिवार से मिलने वाला प्यार अतुलनीय है।'