Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में ऐसे दिखने वाले हैं अमिताभ बच्चन , देखिए तस्वीरें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 06:05 PM (IST)

    वैसे इस रीयल अवतार से ठीक उलट अगले साल बड़े परदे पर बच्चन का एक नया लुक देखने मिलेगा, राम गोपाल वर्मा की सरकार-3 में।

    Hero Image

    मुंबई। नया साल आने के साथ कैलेंडर भी बदलने लगता है और आप चाहते हैं कि आपकी दीवार पर आपने पसंदीदा सितारें नए नए लुक के साथ नज़र आएं। ऐसा ही कुछ होने वाला है फिर जब डब्बू रतनानी ले कर आएंगे अपना फेमस सिलेब्रिटी कैलेण्डर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्बू ने 2017 के कैलेण्डर के लिए शूट शुरू कर दिया है। पहले दिन अमिताभ बच्चन के साथ श्रीगणेश हुआ है। 70 पर की उम्र में बिग बी अगले साल के कैलेण्डर में एकदम कूल-डूड वाले अवतार में नज़र आएंगे। बच्चन ने इसकी पहली झलक अपने ब्लॉग पर डाली है। लेदर जैकेट और बाइक के साथ बच्चन का ये लुक काफी आकर्षक है। डब्बू ने भी ट्विटर के जरिये जानकारी दी है।

    राज कपूर की आंखों से जुड़ी हैं उनके रशियन को-स्टार की यादें

    शूट में बच्चन के कई अवतार भी हैं जिसे उन्होंने पोस्ट किया है। एक तस्वीर में वो बाइक के नट बोल्ट वाला औजार लेकर भी खड़ें हैं।

    देखिए अनिल कपूर का सबसे नया कारनामा , देख कर जरुर कहेंगे 'झकास'

    वैसे इस रीयल अवतार से ठीक उलट अगले साल बड़े परदे पर बच्चन का एक नया लुक देखने मिलेगा, राम गोपाल वर्मा की सरकार-3 में। लेकिन फिलहाल तो सबको इस सितारों वाले कैलेण्डर को देखने की बेताबी है।