Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कपूर की आंखों से जुड़ी हैं उनके रशियन को-स्टार की यादें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 03:43 PM (IST)

    मेरा नाम जोकर फिल्म 1970 में रीलिज हुई थी जो इंडियन सिनेमा की अभी तक की सबसे लॉन्गेस्ट फिल्म है।

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में राजकपूर का प्रभावी किरदार तो आपको याद ही होगा। उन्होंने किस तरह एक जोकर बनकर लोगों का दिल जीता था। इस फिल्म में राज कपूर की को-स्टार मरीना का किरदार निभा रहीं रशियन एक्टर ने राज कपूर से जुडी यादों को ताज़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म मेरा नाम जोकर में राजकपूर की कोस्टार सेनिया रेयानबिनकीना रशियन एक्ट्रेस हैं। वे राज कपूर की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी के सिलसिले में मुंबई में हुए मेमोरियल इवेंट को अटेंड करने पहुंची थी। यहां उन्होंने फिल्म के एक डिफिकल्ट सीन को याद करते हुए कहा कि जब फिल्म में राजू की मां मर जाती है तब उन्हें रोने की एक्टिंग करनी थी लेकिन उनके लिए ये काम बहुत मुशिकल था जबकि राज कपूर ने अपने अभिनय से हंसते हंसते भी लोगों को रुला दिया था . सेनिया आज तक वो सीन भूल नहीं पाई हैं। सेनिया को राज कपूर की आंखें आज भी याद हैं । कहती हैं उनकी आंखें ब्यू थीं ।

    PHOTOS: शूटिंग के लिए मुंबई आई सलमान ख़ान की चीनी हीरोइन

    मरीना को राजकपूर की मरीना कहा जाता है। मरीना ने कहा कि, मेरा नाम जोकर मेरी दूसरी फिल्म थी। यह फिल्म 1970 में रीलिज हुई थी जो इंडियन सिनेमा की अभी तक की सबसे लॉन्गेस्ट फिल्म है।