Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए अनिल कपूर का सबसे नया कारनामा , देख कर जरुर कहेंगे 'झकास'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 02:46 PM (IST)

    बॉलीवुड में स्टाइलिश बेटी सोनम के इस स्टाइलिश पापा का नया लुक उन्हें हैडसम बना रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अनिल कपूर की उम्र जितनी बढ़ती जा रही है , दिनों दिनों वो उतने ही हैन्डसम होते जा रहे हैं। लोग तो कहते हैं कि कई बार वो अपने बेटे हर्षवर्धन और भतीजे अर्जुन से भी यंग लगते हैं और अब तो उन्होंने ऐसा काम किया है कि उसे देखकर सबका मन झकास कह देगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अनिल ने नया हेयरकट करवाया है वो भी अपने बर्थडे से ठीक पहले । बॉलीवुड में स्टाइलिश बेटी सोनम के इस स्टाइलिश पापा का नया लुक उन्हें हैडसम बना रहा है। 59 साल की उम्र में भी अनिल इस हेयरकट के साथ काफी यंग नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर अनिल ने नए हेयरकट के बाद फोटो शेयर की है। उन्होंने ट्विट किया है कि लाइफ बहुत छोटी है इसलिए नया लुक अपनाया है। साथ ही वो इम्पेक्ट पर्सन अॉफ द ईयर 2016 अवॉडर्स की तैयारी कर रहे हैं। अनिल कपूर का बर्थडे 24 दिसंबर को है। एेसा कहा जा रहा है कि बर्थडे के लिए उन्होंने यह नया लुक अपनाया है।

    करीना कपूर के फैन्स को रणधीर कपूर ने दी राहत, कहा मां-बच्चा दोनों स्वस्थ

    अनिल कपूर के नए लुक को लेकर काफी कमेेंट्स और ट्विट्स आए हैं। रितिक रौशन ने नए हेयरस्टाइल को आउटस्टैंडिंग बताया।