Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या-रणबीर की 'इंटीमेसी' से नाराज़ नहीं अमिताभ बच्चन, देखें तस्वीर!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 10:20 AM (IST)

    'ऐ दिल है मुश्किल' के सामने पहले ही काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऐसे में ऐश्वर्या राय को अपनी फ़ैमिली के सपोर्ट की काफी ज़रूरत होगी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर पर फ़िल्माए गए इंटीमेट दृश्यों पर बच्चन फ़ैमिली की नाराज़गी की ख़बरें काफी वक़्त से मीडिया में आ रही हैं, लेकिन अब लगता है कि अमिताभ बच्चन की ने बहू को माफ़ कर दिया। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बच्चन बहू अपने स्टार ससुर के साथ नज़र आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन फ़ैमिली की नाराज़गी की ख़बरों के बावजूद 'ऐ दिल है मुश्किल' की प्रमोशनल स्ट्रेटजी ऐश्वर्या और रणबीर के पर फ़िल्माए गए इंटीमेट सींस से आस-पास ही घूमती रही और उनके एक से बढ़कर एक हॉट फोटो मीडिया में छाए रहे। पर अब लगता है कि बच्चन साहब ने अपनी बहू से समझौता कर लिया है। इसकी वजह है ये तस्वीर, जिस बिग बी ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।

    सरकार 3 की पूरी स्टार कास्ट रिवील, केजरीवाल के किरदार में मनोज बाजपेई

    तस्वीर हाल ही में हुए फ़िल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवॉर्ड फंक्शन की है, जिसमें अमिताभ को टाइमलेस आइकॉन अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इस तस्वीर में अमिताभ ऐश्वर्या के साथ बैठे हैं और दोनों एक-दूसरे की तरफ ताक रहे हैं जैसे आंखों-आंखों में गिले शिकवे दूर कर रहे हों।

    आपको बता दें कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश और रणबीर का फ़र्स्ट लुक सामने आने के बाद ये ख़बरें आने लगी थीं कि ऐश्वर्या राय और रणबीर के बीच फ़िल्म में इतने हॉट सीन डाले गए हैं कि उनसे बच्चन फ़ैमिली को प्रॉब्लम हो गई है। सुनने में ये भी आया था बच्चन फ़ैमिली ने करण जौहर से ऐसे सींस को टोन डाउन करने के लिए कहा है।

    नाम शबाना में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू का फ़र्स्ट लुक रिवील

    इन ख़बरों को इस बात से भी बढ़ावा मिला, क्योंकि 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने पसंद किया था, और सोशल मीडिया में इसकी तारीफ़ भी की, लेकिन अमिताभ बच्चन की ओर से कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की गई। उन्होंने ट्रेलर पर ना तो कोई कमेंट किया और ना ही इसे शेयर किया। आम तौर पर बिग बी अपनी फ़ैमिली के सदस्यों की फ़िल्मों को सोशल मीडिया में प्रमोट करते हैं। ऐश की कमबैक फ़िल्म 'जज़्बा' का ट्रेलर भी उन्होंने शेयर किया था।

    जेम्स बांड के अंदाज़ में शाह रूख़ ख़ान, बांड गर्ल्स से किरदार में आए नज़र

    'ऐ दिल है मुश्किल' इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म के सामने पहले ही काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऐसे में ऐश्वर्या राय को अपनी फ़ैमिली के सपोर्ट की काफी ज़रूरत होगी।