Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम शबाना' में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू का फ़र्स्ट लुक रिवील

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:53 PM (IST)

    तापसी की लास्ट फ़िल्म 'पिंक' है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, वहीं अक्षय 'रुस्तम' के ज़रिए पर्दे पर नज़र आए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद डायरेक्टर नीरज पांडेय ने नाम शबाना की शूटिंग शुरू कर दी है। 'बेबी' के इस सीक्वल में लीड रोल तापसी पन्नू निभा रही हैं, जबकि अक्षय केमियो कर रहे हैं।

    फ़िल्म में तापसी और अक्षय कुमार का फ़र्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय ने कुअालालंपुर से शूटिंग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नीरज और तापसी के साथ हैं। अक्षय ने इस तस्वीर के परिचय में लिखा है- क्रमश: द मास्टरमाइंड, द हीरो और द केमियो। टीम नाम शबाना कुआलालंपुर गलियों में काम करते हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस नाम के लिए आम हैं बिग बॉस 10 के ये कंटेस्टेंट, नाक में कर देंगे दम

    'नाम शबाना' में तापसी इंटेलीजेंस एजेंट के किरदार में हैं। फ़िल्म में अक्षय का केमियो बिल्कुल उस तर्ज़ पर है, जैसा 'बेबी' में तापसी का होता है। 'बेबी' में नेपाल मिशन में तापसी उन्हें ज्वाइन करती हैं। उसी तरह 'नाम शबाना' में मलेशिया मिशन पर अक्षय तापसी को ज्वाइन करते हैं।

    जेम्स बांड बने शाह रूख़ ख़ान बांड गर्ल्स के साथ आए नज़र

    फ़िल्म में अक्षय का लुक 'बेबी' वाला ही है, जबकि तापसी अपने प्रीवियस किरदार से थोड़ा डिफ़रेंट दिख रही हैं। तापसी की लास्ट फ़िल्म 'पिंक' है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, वहीं अक्षय 'रुस्तम' के ज़रिए पर्दे पर नज़र आए थे। 'रुस्तम' को नीरज पांडेय ने को-प्रोड्यूस किया है।