पहली ही फिल्म में अपनी 'गुड्डी' को दिल दे बैठे थे 'शहंशाह'
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी और जया एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे, कि 1973 में 3 जून को दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
मुंबई। अमिताभ और जया बच्चन को हिंदी सिनेमा की आदर्श जोड़ी माना जाता है। दोनों की शादी को 43 साल हो चुके हैं, मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि 'गुड्डी' ने 'शहंशाह' के दिल में पहली बार जगह कब बनाई। इसका राज़ बिग बी और जया की एक फिल्म से जुड़ा है।
अमिताभ और जया ने यूं तो 'अभिमान', 'चुपके-चुपके' और 'शोले' जैसी कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन इन दोनों की पहली फिल्म के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। ये फिल्म है 'बंसी और बिरजू', जो 1 सितंबर, 1972 को रिलीज हुई थी। गुरुवार को इस फिल्म ने 44 साल पूर कर लिए। 'बंसी और बिरजू' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शामिल नहीं है, लेकिन अमिताभ का इस फिल्म से भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि यही वो फिल्म है, जिसने हिंदी सिनेमा के शहंशाह को पहली बार उसकी गुड्डी से मिलवाया था। इस फिल्म को याद को साझा करते हुए बिग बी ने लिखा है- ''जया और मेरी फिल्म बंसी और बिरजू के 44 साल।''
इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कटरीना कैफ से पहली बार प्यार
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी और जया एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे, कि 1973 में 3 जून को दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। 'बंसी और बिरजू' की रिलीज के ठीक 9 महीने बाद अमिताभ ने जया को अपनी जीवन साथी बना लिया।T 2365 - 44 years of Jaya and my first film "Bansi aur Birju" .. pic.twitter.com/KFlokJx0p0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2016
इसे भी पढ़ें: शाह रूख खान की इस फिल्म के लिए करना होगा इतने साल इंतजार
दिलचस्प बात ये है कि शादी के वक्त तक गुड्डी और जवानी-दीवानी जैसी फिल्मों के जरिए जया बच्चन हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकी थीं, जबकि अमिताभ बच्चन के संघर्ष का दौर तब खत्म ही हुआ था, क्योंकि शादी से महीने भर पहले उनकी माइल स्टोन फिल्म ज़ंजीर 11 मई को रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।