Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अगली फिल्म में ये होगा अमिताभ बच्‍चन का लुक

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 01:14 PM (IST)

    शूजीत सरकार की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन की सेट से ली गई एक एक्सक्लूसिव तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं। इसमें अमिताभ सफेद बाल और लंबी सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इन दिनों दिल्ली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूजीत सरकार की ये फिल्म ड्रामे से भरपूर होगी। तापसी पन्नू फिल्म में अमिताभ के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी। अमिताभ ने इस बात की जानकारी तो ट्विटर पर पहले ही साझा कर ली है, लेकिन अब हम आपको फिल्म में उनके लुक रूबरू कराने जा रहे हैं। सेट से ली गई इस एक्सक्लूसिव फोटो में अमिताभ सफेद बाल और लंबी सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'जबरा फैन' पर रणवीर सिंह का डबस्मैश देखकर हो जाएंगे मस्त

    हाल ही में अमिताभ ने मीडिया में आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि 'ईव' उनकी अगली फिल्म का टाइटल नहीं है। साथ ही ट्विटर पर अमिताभ के एक लुक से लोगों में ये गलतफहमी थी कि इस फिल्म में वो कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे। तो चलिए हमने आपको सबसे पहले शूजीत की इस फिल्म में अमिताभ के लुक से रूबरू भी करा ही दिया है।

    बता दें कि 'पीकू' में अमिताभ और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिली थी, जिसमें वे पिता और बेटी की भूमिका में नजर आए थे। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब देखना होगा कि तापसी इस फिल्म में अमिताभ के साथ किस भूमिका में दिखाई देंगी।

    ए आर रहमान की '99 सॉन्ग्स' का पोस्टर जारी, आमिर खान ने की तारीफ

    'पीकू' के बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अमिताभ की शूजीत के साथ यह तीसरी फिल्म होगी। इसके अलावा अमिताभ ने शूजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'शूबाइट' में भी काम किया है, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है। खैर, अमिताभ और शूजीत की जोड़ी से एक बार फिर दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner