Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'जबरा फैन' पर रणवीर सिंह का डबस्मैश देखकर हो जाएंगे मस्त

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 11:28 AM (IST)

    रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अपना एक डबस्मैश शेयर किया है जिसमें वो अपने फेवरेट हीरो शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के टाइलटल सॉन्‍ग 'जबरा फैन' पर मस्तीभरे अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। रणवीर सिंह जहां खड़े हो जाते हैं, वहां मस्तीभरा माहौल तैयार हो ही जाता है। अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' से कुछ फूर्सत के पल निकाल कर उन्होंने ट्विटर पर अपना एक डबस्मैश शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी मस्त हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मां का निधन

    दरअसल, इस डबस्मैश में रणवीर अपने फेवरेट हीरो शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के टाइटल सॉन्ग 'जबरा फैन' पर मस्तीभरे अंदाज में झूमते नजर आ रहे है। अचानक पोस्टर के पीछे से शाहरुख निकलते हैं, वो रणवीर को ऐसी नजरों से देखते हैं, जैसे उन्हें रणवीर की उनके लिए दीवानगी देखकर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा हो। लेकिन रणवीर उन्हें देख कर वहीं बेहोश हो जाते हैं। तो चलिए आप भी रणवीर के इस डबस्मैश को देखकर एंटरटेन हो लीजिए।

    इस डबस्मैश के बाद शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में रणवीर की चुटकी ली और ट्विटर पर लिखा- 'मनीष भाई कैसे-कैसे लोगों को चांस देते हैं। 'जबरा बैंड-बाजा वाले।'

    कुछ इस तरह अनुष्का शर्मा ने किया टीचर्स का शुक्रिया...

    आपको बता दें कि 'फैन' में शाहरुख खान का डबल रोल देखने को मिलेगा। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख का डबल रोल दिखाई दिया। फिल्म की कहानी एक फैन की है, जो अपने फेवरेट स्टार के लिए दीवाना है। मनीष शर्मा निर्देशित ये फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner