Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए आर रहमान की '99 सॉन्‍ग्‍स' का पोस्टर जारी, आमिर खान ने की तारीफ

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 11:24 AM (IST)

    संगीतकार ए आर रहमान बतौर निर्माता अपने करीयर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म '99 सॉन्‍ग्‍स' में निर्माण से लेकर पटकथा लेखन तक का काम रहमान खुद कर रहे हैं। हाल ही में इसका पोस्‍टर जारी किया गया, जिसकी आमिर ने काफी तारीफ की है।

    नई दिल्ली। संगीतकार ए आर रहमान बतौर निर्माता अपने करीयर की शुरुआत करने जा रहे हैं। अपनी फिल्म '99 सॉन्ग्स' में निर्माण से लेकर पटकथा लेखन तक का काम रहमान खुद कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है, 'आपके सहयोग और शुभकामनाओं के साथ मैं अपनी फिल्म का पहला पोस्टर आप के साथ साझा कर काफी खुश हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी...

    रहमान की फिल्म का पोस्टर काफी कलरफुल है। इसमें प्यानों के साथ एक लड़का आसमान में उड़ते नजर आ रहे हैं। उसने अपने एक हाथ से प्यानों को पकड़ रखा है और दूसरे हाथ में एक लड़की ने उसका हाथ थामा हुआ है। अभिनेता आमिर खान ने भी ट्विटर पर रहमान के इस पोस्टर की तारीफ करते हुए लिखा है, 'शानदार पोस्टर रहमान। शूट शुरू करने के लिए शुभकामनाएं। आप इसमें सफलता हासिल करें।' रहमान आमिर की कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।

    बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मां का निधन

    ऑस्कर विजेता रहमान की '99 सॉन्ग्स' रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म में दस गाने होंगे, जिसमें से 5 गाने रहमान ने तैयार कर लिए हैं। यह एक सफल संगीतकार बनने के लिए संघर्ष कर रहे गायक की कहानी है, जिसका प्रोड्क्शन रहमान के नए प्रोड्क्शन हाउस 'वाय एम मूवीज' करेगा। विश्वेश कृष्णमूर्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म हिंदी और तमिल भाषाओं में अगले साल रिलीज होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner