'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये बड़ी खुशखबरी
फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'बाहुबली 2' से जुड़े फर्जी वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए। लेकिन सूत्रों पर यकीन किया जाए तो एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' का पहला ऑफिशियल टीजर इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज किया
मुंबई। फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'बाहुबली 2' से जुड़े फर्जी वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुए। लेकिन सूत्रों पर यकीन किया जाए तो एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' का पहला ऑफिशियल टीजर इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब शायद ही 'बाहुबली 2' के ट्रेलर में देखने को मिले। लेकिन इसके टीजर से लोगों को फिल्म की कहानी का कुछ अंदाजा जरूर लग जाएगा।
कुछ इस तरह अनुष्का शर्मा ने किया टीचर्स का शुक्रिया...
हालांकि बाहुबली 2' का पहला टीजर दशहरा पर रिलीज हो रहा है, इसकी भी आधिकारिक घोषणा अभी मेकर्स ने नहीं की है। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो जरूर लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज हो सकती है।
कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा था- 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब हमें अगले साल ही मिल पाएगा, जब ये फिल्म रिलीज होगी।'
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मां का निधन
बता दें कि 'बाहुबली' पिछले साल रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया था। फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेशों में भी अच्छी कमाई की थी। 'बाहुबली' ने लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 'बाहुबली' पहली साउथ फिल्म बनी जिसने उत्तर भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।