Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्‍टर इमरान हाशमी की मां का निधन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 08:13 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍टर इमरान हाशमी की मां माहेरा हाशमी का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ि‍त थीं और पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। यहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मां माहेरा हाशमी का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। यहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी रोमानिया में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें यह खबर मिली। इसके बाद वह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए। इमरान इन दिनों फिल्म 'अजहर' और 'राज 4' को लेकर चर्चा में हैं।

    खबर की पुष्टि करते हुए इमरान हाशमी के चाचा और निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, 'हां, माहेरा का कैंसर से शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया।' माहेरा महेश भट्ट की सिस्टर इन लॉ थीं।

    बता दें कि इमरान हाशमी का बेटा अयान भी कैंसर का शिकार हो चुका है। हालांकि अयान अब ठीक हैं। इमरान ने बेटे अयान के कैंसर के इलाज के दौरान अपने स्ट्रगल को एक किताब के जरिए से बयां किया है। इस किताब को इमरान ने 'द किस ऑफ लाइफ: हाउ ए सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर' टाइटल दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner