अमिताभ की नातिन की तस्वीर फिर हुई वायरल, दिखीं इतने बिंदास अंदाज में
नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक खुला खत लिखकर उन्हें अपनी मर्जी से जीने की सलाह दी थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एक बार फिर अपनी तस्वीर को लेकर सुर्खियों हैं। लगता है दूसरे टीनेजर्स की तरह उन्हें भी पार्टी करना खूब पसंद है। इस बार वो किसी दोस्त के साथ बिंदास अंदाज में चिल करती नजर आई हैं, हालांकि तस्वीर किस मौके की है इसका पता नहीं चल सका है। ये रही वो वायरल तस्वीर।
अमिताभ बोले- नहीं है अजय देवगन का यह पहला किस, क्योंकि...
Pics: अमिताभ की नातिन नव्या ने एक बार फिर शेयर की बोल्ड तस्वीरें
आपको बता दें कि नव्या सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन्हें और अपनी पोती आराध्या को एक खुला खत लिखा था, जिसमें उन्होंने दोनों को अपनी मर्जी से जीने और बेझिझक आगे बढ़ने की सलाह दी थी। इस पर नव्या की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन को जवाब देते हुए कहा था, 'नानू जैसा आपने कहा, वैसा ही करूंगी।'
सोफिया हयात ने पोस्ट की हॉट तस्वीर तो राखी सावंत ने मारा ये ताना
वहीं नव्या की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने भी उनके खत का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि पापा सालों से जो मैं नव्या को समझाने की कोशिश कर रही थी, वो आपने एक ही खत में कर दिखाया। अमिताभ ने खुद 'पिंक' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान नव्या और श्वेता की प्रतिक्रियाओं से अवगत कराया था। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में संदेश दिया गया है कि महिलाओं की 'ना' का मतलब 'ना' ही होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।