Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ, अनुष्‍का ने चेन्‍नई बाढ़ आपदा के 'असली हीरो' को किया सैल्‍यूट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 03:43 PM (IST)

    देश में जब भी प्रकृति का कहर बरपता है तो सेना के जवान हमेशा 'देवदूत' बनकर जंग-ए-मैदान में उतर जाते हैं और अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने और उन् ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। देश में जब भी प्रकृति का कहर बरपता है तो सेना के जवान हमेशा 'देवदूत' बनकर जंग-ए-मैदान में उतर जाते हैं और अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने और उन्हें राहत पहुंचाने में जुट जाते हैं। हाल ही में बाढ़ जैसी आपदा झेल चुके चेन्नई शहर में अब भले ही जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। मगर इसका श्रेय किसको जाता है, सेना के जवानों को ही और ऐसे देश के 'असली नायकों ' को अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने 'सैल्यूट' किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या ने अपने बॉडीगार्ड की शादी में शामिल होकर जीत लिया सबका दिल

    जी हां, दोनों सितारों ने सोमवार को चेन्नई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना और वायु सेना के प्रयासों की जमकर सराहना की। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' हमें थल सेना और वायु सेना के नायकों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से चेन्नई के लिए काम किया।'

    'हेट स्टोरी 3' बजट से डबल कमाई की ओर तेजी से बढ़ी

    वहीं अनुष्का ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'चेन्नई में बाढ़ के दौरान एक हेलीकॉप्टर से गर्भवती महिला की मदद की जा रही है। इसमें काफी कौशल की जरूरत होती है, सलाम।' वहीं उन्होंने आगे यह भी लिखा, 'राष्ट्र के राहत कार्य के लिए नि:स्वार्थ भाव से किसी भी स्थिति में कभी भी मदद देने वाले सशस्त्र बलों को सलाम। इस मदद को कभी न भूलें।'