अमित साध ने पहले 22 किलो वजन बढ़ाया, फिर 30 किलो घटाया!
अमित साध बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें खुद को चुनौतियां देना बेहद पसंद है। बताया जा रहा है कि अमित एक फिल्म में अपने किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए पहले उन्होंने अपना 22 किलो वजन बढ़ाया। फिर कुछ ही महीनों में एक दूसरी फिल्म के
मुंबई। अमित साध बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें खुद को चुनौतियां देना बेहद पसंद है। बताया जा रहा है कि अमित एक फिल्म में अपने किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए पहले उन्होंने अपना 22 किलो वजन बढ़ाया। फिर कुछ ही महीनों में एक दूसरी फिल्म के किरदार के लिए लगभग 30 किलो वजह घटा दिया।
सोनाक्षी और अर्जुन आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिड़े!
बता दें कि आमिर खान ने भी फिल्म 'दंगल' के लिए लगभग 20 किलो वजन बढ़ाया है। इस फिल्म में आमिर एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। अमित साध ने भी तिग्मांशु धूलिया की एक फिल्म के लिए अपना 22 किलो वजन बढ़ाया। लेकिन इसके तुरंत बाद अमित को एआर मुरुगादॉस की फिल्म के लिए लगभग 30 किलो वजन घटाना था। अमित साध ने इस चुनौती को स्वीकार किया और कुछ ही महीनों में अपना वजन घटा लिया।
क्या रितिक रोशन को पूजा हेगड़े से हो गया है प्यार?
अमित ने बताया, 'मेरा वजन लगभग 75 किलो था, लेकिन मैंने तिग्मांशु सर की फिल्म के लिए पहले अपना वजन करीब 7 किलो वजन घटाया। लेकिन फिल्म के दूसरे हिस्से में मैंने एक 90 किलो के शख्स का किरदार निभाया है, जिसके लिए मुझे लगभग 22 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। इसके तुरंत बाद मुझे मुरुगादॉस सर की फिल्म के अपना वजन फिर घटाना था। यह बहुत मुश्किल काम था, क्योंकि मेरे पास सिर्फ कुछ ही महीने थे, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया। हालांकि इस दौरान मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी और डाक्टर से भी संपर्क करना पड़ा। लेकिन आखिरकार मैंने अपना वजन घटा लिया।'
पॉप किंग माइकल जैक्सन का घर बिकने को तैयार
अमित जल्द ही फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी भी है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका ट्रेलर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।