Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉप किंग माइकल जैक्‍सन का घर बिकने को तैयार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 08:24 AM (IST)

    दुनिया से विदा हो चुके पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच को बेचा जा रहा है। जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद यह घर जांच के घेरे में आ गया था।

    लॉस एंजिलिस। दुनिया से विदा हो चुके पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच को बेचा जा रहा है। जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद यह घर जांच के घेरे में आ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी और अर्जुन आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिड़े!

    वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फैलेसिकेमोर वैली रांच के नाम से मशहूर इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर (करीब 638 करोड़ रुपये) है। हालांकि परिसर से जैक्सन के चिड़ियाघर के जानवरों (एक लामा को छोड़कर) को हटा लिया गया है, लेकिन पुष्प घड़ी और ट्रेन स्टेशन अभी हैं।

    क्या रितिक रोशन को पूजा हेगड़े से हो गया है प्यार?

    सांता बारबारा से करीब 40 किमी दूर स्थित लॉस ओलिवोस में यह घर 2,700 एकड़ में फैला हुआ है। जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर (करीब 124 करोड़ रुपये) में खरीदा था। वह यहां 15 साल से अधिक समय तक रहे थे। जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद यह घर जांच के घेरे में आ गया था। इस मामले में वह 2005 में बरी हुए थे। इसके चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी।

    घर की खासियत

    -2700 एकड़ में फैला है घर

    -परिसर में कुल 22 इमारतें

    -छह बेडरूम 12 हजार वर्ग फीट निर्मित

    -दो गेस्टहाउस भी हैं

    -50 सीट वाला सिनेमाघर

    -स्टाफ के लिए क्वार्टर

    comedy show banner