Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या रितिक रोशन को पूजा हेगड़े से हो गया है प्‍यार?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 29 May 2015 05:28 PM (IST)

    रितिक रोशन आजकल एक हीरोइन के साथ काफी नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की करीबियां उनके दिल का हाल बयां कर रही हैं। ऐसे में लोग रितिक रोशन के एक बार फिर प्‍यार में पड़ने की चर्चा करने लगे हैं। जी हां, और वो इस बार जिसके

    नई दिल्ली। रितिक रोशन आजकल एक हीरोइन के साथ काफी नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की करीबियां उनके दिल का हाल बयां कर रही हैं। ऐसे में लोग रितिक रोशन के एक बार फिर प्यार में पड़ने की चर्चा करने लगे हैं। जी हां, और वो इस बार जिसके प्यार में पड़े हैं, वो उनकी नई फिल्म 'मोहनजो दारो' की हीरोइन पूजा हेगड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिड़े सोनाक्षी और अर्जुन!

    रितिक रोशन अपनी फिल्म 'मोहनजो दारो' में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आशुतोष गोवारिकर हैं। पूजा हेगड़े मंगलूरू से हैं और वो और रितिक रोशन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए थे। दोनों गुजरात में अपनी फिल्म की शूटिंग कर लौटे थे।

    धर्मेंद्र के कंधे की हो सकती है सर्जरी : हेमा मालिनी

    इस दौरान दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। एक साथ दोनों काफी कूल और कंफर्टेंबल लग रहे थे। हालांकि एक साथ दिखने का ये मतलब नहीं कि उनके बीच कुछ चल रहा है, मगर दोनों की सिजलिंग केमेस्ट्री को देखते हुए लोग उनके प्यार में पड़ने की चर्चा कर रहे हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि बिना धुआं के कभी आग नहीं उठती।

    बर्थडे स्पेशल: पंकज कपूर के ऐसे किरदार, जो बन गए यादगार

    वैसे भी सुजैन खान से अलग होने के बाद रितिक रोशन सिंगल हो गए हैं और ऐसे में अगर वो किसी से मिंगल होने की कोशिश भी करते हैं तो इसमें क्या गलत है। खैर, जो भी हो, असल में क्या हकीकत है, ये तो रितिक रोशन या पूजा हेगड़े ही बता सकती हैं।

    comedy show banner