Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद घटनाक्रम पर फिल्म बना रहे हैं अमेरिकी निर्देशक

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 10:58 AM (IST)

    भारत के सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इसपर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा

    मुंबई। भारत के सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इसपर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा सकते हैं। फिल्म का नाम भी उन्होंने 'अयोध्या' रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अनफ्रीडम' की प्रीति गुप्ता का न्यूड फोटो लीक!

    राज की पहली फिल्म 'अनफ्रीडम' बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी। सेंसर ने इसे आपत्तिजनक माना था।

    उन्होंने बताया, 'मेरी नई फिल्म 1992 में अयोध्या में हुए घटनाक्रम पर होगी, हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर तैयार किया जाएगा।'

    राज ने कहा, 'मेरी फिल्म लोगों को असली रामलीला दिखाएगी। मैं फिल्म में बाबरी विंध्वस भी दिखा सकता हूं।'

    'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक 'अयोध्या' नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे। बनर्जी भी नहीं जानते हैं कि इस फिल्म में उनका क्या रोल होगा। रविवार को 'अनफ्रीडम' फिल्म के कुछ लीक सीन वायरल होने की खबर है। इन सीन्स में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई। 'अनफ्रीडम' फिल्म पर बैन के चलते राज इस साल जुलाई में दिल्ली आएंगे। केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है।

    हालांकि फिल्म की शूटिंग कहां होगी यह तय नहीं है।

    जीजू के कहने पर ट्विटर पर आईं शमिता शेट्टी