Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजू के कहने पर ट्विटर पर आईं शमिता शेट्टी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 09:56 AM (IST)

    आजकल हस्तियां सीधे फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया जॉइन करने लगी हैं। इस लिस्ट में अब शमिता शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गई हैं। दरअसल शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने शमिता को

    मुंबई। आजकल हस्तियां सीधे फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया जॉइन करने लगी हैं। इस लिस्ट में अब शमिता शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है।

    ग्रीस नहीं भारत में ही होगी शाहिद कपूर की शादी!

    शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गई हैं। दरअसल शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने शमिता को ट्विटर पर आने के लिए मनाया है।

    उन्होंने एक्टिव होते ही सबसे पहला ट्वीट किया, 'हाए, आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गई और ये मेरा ऑफीशियल हैंडल है। यहां आकर खुशी हो रही है।'

    इसके बाद शिल्पा के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने शमिता का ट्विटर पर स्वागत किया। उन्होंने शमिता की टांग खींचते हुए लिखा, 'आखिरकार मैंने अपनी साली शमिता शेट्टी को ट्विटर पर आने के लिए मना ही लिया। उन्हें अपना प्यार दीजिए।(ज्यादा नहीं) वरना आपको भुगतना पड़ेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दिन शमिता के लिए काफी खास था क्योंकि एक तो फादर्स डे था और ऊपर से उनकी मां का बर्थ डे।

    शमिता आखिरी बार 2011 में एक तमिल फिल्म में नजर आईं थी और उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। वो जल्द ही एक डांस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं।

    'पीपली लाइव' की डायरेक्टर ने कहा, पति पर रेप का आरोप गलत