Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अनफ्रीडम' की प्रीति गुप्‍ता का न्‍यूड फोटो लीक!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 10:13 AM (IST)

    अमेरिका में रहने वाले डायरेक्‍टर राज अमित कुमार की फिल्‍म 'अनफ्रीडम' भारत में बैन हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में कई इंटीमेट और न्‍यूड सीन हैं। इस फिल्‍म की एक फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है जिसमें एक्‍ट्रेस प्रीति गुप्‍ता न्‍यूड दिखाई दे रही

    मुंबई। अमेरिका में रहने वाले डायरेक्टर राज अमित कुमार की फिल्म 'अनफ्रीडम' भारत में बैन हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कई इंटीमेट और न्यूड सीन हैं। इस फिल्म की एक फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है जिसमें एक्ट्रेस प्रीति गुप्ता न्यूड दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख की 'रईस' के साथ ही इसे प्रमोट कर रही हैं माहिरा

    'अनफ्रीडम' में प्रीति गुप्ता एक अहम किरदार में हैं। प्रीति टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' से चर्चा में आई थीं। इसके अलावा प्रीति ने कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। प्रीति की 'अनफ्रीडम' से जुड़ी न्यूड फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

    पिछले दिनों की बात है जब ऐसे ही विवादों में एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी घिरी नजर आई थीं। राधिका का भी एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया था जिसमें वो सेमी न्यूड नजर आ रही थीं। राधिका का यह वीडियो एक शॉर्ट फिल्म का है जिसे अनुराग कश्यप ने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए बनाया था।

    प्रेग्नेंट होने के बावजूद पति को सेक्सी लगती हैं किम कार्दाशियां

    बता दें कि 'अनफ्रीडम' सेंसर बोर्ड में भारत में रिलीज होने की फ्रीडम नहीं दी है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म से अप्राकृतिक जुनून भड़कने की उम्मीद है और इसे देखकर बलात्कार जैसी वारदातें बढ़ सकती हैं।

    फिल्म के डायरेक्टर राज अमित का कहना है, 'हमारी फिल्म में धार्मिक कट्टरवाद की वास्तविकता है। साथ ही फिल्म में समलैंगिगकता के विषय को भी उठाया गया है।'

    करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए तलाश रहे लोकेशन