Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस-7' बनाएगी ये रिकॉर्ड!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 23 Apr 2015 08:53 AM (IST)

    हॉलीवुड फिल्‍म 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7' ने रिलीज के पहले ही दिन एक रिकॉर्ड बना दिया था। इसके बाद से ये फिल्‍म लगातार बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्‍द 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में एक रिकॉर्ड और

    मुंबई। हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने रिलीज के पहले ही दिन एक रिकॉर्ड बना दिया था। इसके बाद से ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में एक रिकॉर्ड और तोड़ देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: दीपिका के सपोर्ट में टीवी एक्टर ने कहा - जरूरी है सेक्स

    एक तरफ बॉलीवुड फिल्मों को रिलीज होने के बाद दर्शकों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 करोड़ रुपए की कमाई की। अब फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। अभी भी देश में सबसे ज्यादा सफल होने वाली हॉलीवुड फिल्म बनने की ओर अग्रसर है।

    इसे भी पढ़ें: देखिए, फैंस ने बना डाला शाहरुख और अबराम का डॉल वर्जन

    'फ्यूरियस 7' को भारत में चार भाषाओं में रिलीज किया गया था। इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल शामिल हैं। फिल्म को दिवंगत एक्टर पॉल वाकर के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर भी देखा जा रहा था जिनकी साल 2013 में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

    फिल्म में उनके अलावा विन डीजल, जैसन स्टेथाम, डैन जॉनसन और मिशेल रोडिग्रूज के साथ ही हिन्दी फिल्म एक्टर अली फजल भी शामिल हैं।

    सूत्र ने बताया, 'फिल्म को देशभर में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद तीसरे सप्ताह में भी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसका टोटल बिजनेस 104 करोड़ रुपए का हो गया है।'

    इसे भी पढ़ें: शाहरुख को मिला दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड

    ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श कहते हैं कि हॉलीवुड फिल्में दर्शकों के लिए कभी भी सेकंड च्वाइस नहीं रही हैं। इंडियन मार्केट में इन्हें अब और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसका कारण इन फिल्मों को बड़ी स्कैल पर रिलीज किया जाना है। दर्शकों की सहूलियत के हिसाब से अब इन फिल्मों को रिजनल लैंग्वेज में भी डब किया जाता है। इन फिल्मों की प्रोडक्शन वेल्यू, स्क्रिप्ट और कास्टिंग सबकुछ बराबर होता है।

    comedy show banner