Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, परिणीति के साथ आलिया और कट्रीना कर रही हैं कितनी मेहनत

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 11:37 AM (IST)

    परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ कट्रीना कैफ और आलिया भट्ट वर्कआउट कर रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने सेक्सी फिगर को लेकर चर्चा मे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ कट्रीना कैफ और आलिया भट्ट की वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पी.वी सिंधू पर दिया विवादित बयान निर्देशक पर पड़ा भारी

    इस वीडियो को देखकर ये यकीन हो रहा है खुद को मेंटेन रखने के लिए ये अभिनेत्रियां कितनी मेहनत करती हैं। वीडियो के साथ परिणीति ने लिखा है,'मैं इन दो खूबसूरत एंजेल्स को मिस कर रही हूं। हमने सब कुछ एक साथ किया।'

    From left to right - Alia, Katy and me. Missing these 2 beautiful angels. We obviously did everything together - even bunny hops on the treadmill!! Thankyou for being the bestttt girls I love you the mostest!!! 💋😍😘❤️ @aliaabhatt #Kat @rezaparkview

    A video posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

    बता दें कि हाल ही में परिणीति, कट्रीना आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित ‘ड्रीम टीम' कॉन्सर्ट का भी हिस्सा रहे और ये वीडियो उसी दौरान का है जिसे परिणीति ने शेयर किया और अपनी दोस्तों को याद कर रही हैं।

    शाहीद कपूर संग पत्नी मीरा की ये तस्वीर छू लेगी आपका दिल

    ड्रीम टीम में पहुंचे सभी कलाकारों ने जमकर प्रर्दशन किया। परिणीति के अलावा आलिया और कट्रीना ने भी इस दौरान की अपनी कई बेहतरीन फोटो शेयर की है। खैर अब इन सभी सितारों ने वापसी कर ली है और अपने काम में व्यस्त हो गए हैं।