Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पी.वी सिंधू पर दिया विवादित बयान निर्देशक पर पड़ा भारी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 11:40 AM (IST)

    मलयालम फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने रजत पदक जीतने वाली पी.वी सिंधू का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है।

    नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाली पीवी सिंधू को जहां देश सलाम कर रहा है तो वहीं मलयालम फिल्मों के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने ट्वीटर कर उनकी इस जीत का मजाक उड़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनल ने लिखा,'अभी सब सिंधू की उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। अगर मैं इस पर थूक दूं तो क्या होगा? इसमें जश्न मनाने जैसी क्या बात है?'

    कट्रीना कैफ के साथ समय बिताने के लिए तैयार हुए रणबीर कपूर

    सनल के इस विवादित पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। अपने इस पोस्ट पर सफाई देते हुए शशिधरन ने अपने अगले पोस्ट में इसे ‘ब्लैक ह्यूमर’ बताया जिसे समझने में लोग नाकाम रहे।

    जानें कब देखने को मिलेगी रणबीर-ऐश्वर्या के रोमांस की पहली झलक

    इसके साथ ही उन्होंने लिखा,'मैं पागल नहीं हूं कि ऐसी महिला की बेइज्जती करूं जिसने हमारे पुरुष प्रधान देश में महिलाओं के लिए लड़ी और जीती भी। मैं अपनी देशभक्ति किसी के सामने साबित नहीं करना चाहता लेकिन यह खबर न फैलाएं कि मैंने पीवी सिंधू के खिलाफ कुछ कहा है। यह पूरी तरह आधारहीन और सत्य से परे है।'

    ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस 30 के बाद बनी दुल्हन, देखें तस्वीरें