Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कब देखने को मिलेगी रणबीर-ऐश्वर्या के रोमांस की पहली झलक

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 09:41 PM (IST)

    प्रीतम के संगीत से सजी 'ऐ दिल है मुश्किल' रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में रणबीर-ऐश के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य किरदारों में शामिल हैं।

    Hero Image

    मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इस साल की बहुप्रीतिक्षित फिल्मों में शामिल है। अगर आप भी इसकी पहली झलक का इंतजार करने वालों में शामिल हैं, तो बस कुछ दिन और सब्र कर लीजिए।

    'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर 30 अगस्त को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि इसका ट्रेलर बार-बार देखो के साथ थिएटर्स में आएगा। 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी उत्सुकता है। इसकी एक वजह रणबीर कपूर और ऐश्वर्या बच्चन की जोड़ी भी है। खबरें आती रही हैं, कि दोनों कलाकारों पर कुछ इंटीमेट सींस फिल्माए गए हैं, जिसको लेकर बच्चन फैमिली थोड़ा असहज हो गई थी। सुना ये भी जा रहा है, कि ऐ दिल है मुश्किल दूसरा आदमी का रीमेक है। हालांकि मेकर्स इससे इंकार करते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख-दीपिका करते हैं तो करें, डायना पेंटी नहीं करेंगी ये काम

    प्रीतम के संगीत से सजी 'ऐ दिल है मुश्किल' रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में रणबीर-ऐश के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य किरदारों में शामिल हैं। फिल्म 28 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।