शाहिद कपूर संग पत्नी मीरा की ये तस्वीर छू लेगी आपका दिल
शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिलहाल शाहिद ने पत्नी के साथ वक्त गुजार ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। मीरा राजपूत जब से प्रेग्नेंट हुई हैं, तब से शाहिद कपूर उनका बेहद ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मीरा सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इस दौरान शाहिद ने मीरा संग खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस तस्वीर में शाहिद मीरा के करीब लेटे हुए हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। मीरा का बेबी बंप भी फोटो में नजर आ रहा है। फोटो में ऐसा लग रहा है कि शाहिद अपने होने वाले बच्चे की हरकतों को सुनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मीरा का हाथ शाहिद के बालों में है।
तस्वीरें: दीपिका दुनिया की 10 सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल, जानिए पूरी लिस्ट
शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिलहाल शाहिद ने पत्नी के साथ वक्त गुजारने के लिए काम से छुट्टी ले रखी है। शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कंगना रनोट नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर अब डांस शो जज नहीं करेंगे, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला!
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई थी। मीरा, शाहिद से लगभग 13 साल छोटी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।