Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के प्रमोशन के लिए उत्साहित अली फजल

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Feb 2015 10:22 AM (IST)

    अली फजल इस साल की अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' का प्रमोशन पूरी कास्ट के साथ, विश्व के सबसे भव्य कार रेस समारोह 'ग्रैंड प्रिक्स मलेशिया' में करते नजर आएंगे। इस कार रेस का आयोजन मलेशिया में मार्च के अंत में किया जाएगा। खबर है कि लगभग उसी

    मुंबई। अली फजल इस साल की अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' का प्रमोशन पूरी कास्ट के साथ, विश्व के सबसे भव्य कार रेस समारोह 'ग्रैंड प्रिक्स मलेशिया' में करते नजर आएंगे।

    आदित्य पंचोली ने 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर किया हंगामा!

    इस कार रेस का आयोजन मलेशिया में मार्च के अंत में किया जाएगा। खबर है कि लगभग उसी दौरान हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी। सूत्रों की मानें तो कार रेस पर आधारित इस फिल्म में काम कर अली फजल कार रेसिंग से इस कदर प्रभावित थे कि शूटिंग के दौरान अपने कास्ट मेट और कलिग से इस विषय पर उन्होंने खूब बात की। खासतौर से अपने को स्टार विन डिजल के साथ सेट पर वो कारों के विभिन्न मॉडल्स पर खूब बातें करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईबीः सोनाक्षी ने दिया महेश भट्ट को करारा जवाब

    इस प्रमोशन को लेकर अली काफी उत्साहित हैं। अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि इसके साथ अली कारों के प्रति अपने प्यार को एक्सिलरेट करने में जरूर कामयाब होंगे।

    ये क्या! दीपिका की तरफ देखते तक नहीं रणवीर