Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बालिका वधू' में शिव के पिता के किरदार में होंगे ये अभिनेता

    By SumanEdited By:
    Updated: Fri, 17 Oct 2014 02:45 PM (IST)

    अनूप सोनी, स्मिता बंसल और सत्यजीत शर्मा के बाद अब अविनाश वाधवन ने भी टीवी सीरियल 'बालिका वधू' छोड़ दिया है। सीरियल में शिव के

    मुंबई। अनूप सोनी, स्मिता बंसल और सत्यजीत शर्मा के बाद अब अविनाश वाधवन ने भी टीवी सीरियल 'बालिका वधू' छोड़ दिया है। सीरियल में शिव के पिता का किरदार निभा रहे अविनाश की जगह ली है अक्षय आनंद ने ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविनाश सीरियल के लिए विचार किए जा रहे लीप का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि शायद लीप नहीं ली जाएगी। अविनाश ने कहा, 'लीप जरूरी है। दरअसल मैं दादाजी का किरदार नहीं निभाना चाहता था। मैं एक पंजाबी फिल्म कर रहा हूं और मुझे आउटडोर सफर करने की जरूरत है। मैं शुक्रगुज़ार हूं कि प्रोडक्शन हाउस और चैनल ने मुझे सीरियल छोड़ने की अनुमति दे दी।'

    अविनाश ने कहा कि उम्र नहीं बल्कि किरदार ने उन्हें शो की तरफ आकर्षित किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने सपना बाबुल का और बिदाई में एक पिता का किरदार निभाया था। मेरी प्राथमिकता मजबूत और दमदार किरदार निभाना है। मैं कम उम्र के किरदार निभाना भी पसंद करूंगा लेकिन टीवी पर ऐसा नहीं हो पाता जबकि मेरी उम्र के लोग बड़े पर्दे पर आज भी हीरो हैं।'

    अक्षय ने कहा, 'मुझे स्क्रीन पर ज्यादा उम्र का दिखने में कोई हिचकिचाहट नहीं है क्योंकि दर्शक अभिनेता से ज्यादा किरदार से जुड़ाव महसूस करते हैं। मैंने ऑफर इसलिए भी स्वीकार किया क्योंकि किरदार में एक दिलचस्प मोड़ भी है।'

    पढ़ेंः ये हैं टेलिविजन पर सबसे लंबी पारी खेलने वाले धारावाहिक

    पढ़ेंः आते ही छा गया ये टीवी सीरियल