Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आते ही छा गया ये टीवी सीरियल

    By rohitEdited By:
    Updated: Tue, 07 Oct 2014 02:22 PM (IST)

    कुछ नया करने की चाहत रखने वाला टीवी चैनल कलर्स हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आता है। हाल ही में कलर्स ने ‘उड़ान’

    नई दिल्‍ली। कुछ नया करने की चाहत रखने वाला टीवी चैनल कलर्स हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आता है। हाल ही में कलर्स ने ‘उड़ान’ नाम से एक नया शो शुरू किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह शो यूपी के भीतरी गांवों की है जहां बंधुआ मजदूरी की प्रथा का रिवाज है। अभी इस शो के कुछ ही एपिसोड हुए हैं इसके बावजूद भी इसने टॉप टेन टीवी शो में जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोग इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए स्टार प्लस ने इसकी

    टाइमिंग में बदलाव कर इसे शाम 7:30 बजे वाले स्लॉट में डाल दिया जिसका इसे टीवीआर रेटिंग में भी फायदा हुआ। पहले यह सीरियल देर रात टीवी पर दिखाया जाता था।

    टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो

    दीया और बाती हम :- 3.9

    जोधा अकबर :- 3.7

    कुमकुम भाग्य :- 3.4

    साथ निभाना साथिया, कॉमेडी नाइट विद कपिल और ये है मोहब्बतें :- 3.2

    ये रिश्ता क्या कहलाता है :- 3.1

    जमाई राजा :- 3

    ससुराल सिमर का, तारक मेहता का उटला चश्मा उड़ान :- 2.7

    टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के सबसे कम पसंदीदा शो

    सोनी का नया सीरियल ‘हमसफर’ ने काफी निराश किया है। इसकी टीवीआर रेटिंग 0.4 रही. उधर अगस्त महीने में शुरू की गई कौन बनेगा करोड़पति भी कुछ खास नहीं कर पाई। प्यार, विश्वासघात और परिवारिक अपराध पर केंद्रित लाइफ ओके का नया शो 'लौट आओ तृषा' लगातार नीचे खिसकता जा रहा है।

    जीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्स

    स्टार प्लस: 280

    कलर्स: 204

    जीटीवी: 202

    लाइफ ओके: 145

    सब टीवी: 124

    सोनी: 117

    पढ़ें: फिर आ रहा है कॉमेडी सीरियल श्रीमान श्रीमती

    पढ़ें: न्‍यूड हुआ ये टीवी एक्‍टर