अक्षय कुमार 'सिंह इज ब्लिंग' के गाने से शुरू करेंगे नया ट्रैंड
अक्षय कुमार हमेशा कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं। यही वजह है कि अक्षय 'सिंह इज ब्लिंग' का गाना रिलीज करने जा रहे हैं, जबकि इस फिल्म का ट्रेलर अभ ...और पढ़ें

मुंबई। अक्षय कुमार हमेशा कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं। यही वजह है कि अक्षय 'सिंह इज ब्लिंग' का गाना रिलीज करने जा रहे हैं, जबकि इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। अक्षय ने अपनी फिल्म 'ब्रदर्स' के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' का एक गाना 'टुंग टुंग बजे' रिलीज करने का निर्णय लिया है।
जैकलीन फर्नांडिस ने अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड में अब तक यह देखने को मिलता रहा है कि पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज होता है उसके बाद कोई गाना। लेकिन अक्षय इस चलन से हटकर पहले अपनी फिल्म का गाना रिलीज कर रहे हैं। इस गाने को पंजाबी सिंगर्स दलजीत दोसांझ और नूरा सिस्टर्स ने गया है। गाने को कोरियोग्राफ किया है प्रभुदेवा के भाई विशुदेवा ने।
जैकी श्रॉफ ने इस उम्र में माधुरी को लेकर जताई ये ख्वाहिश
'सिंह इज ब्लिंग' का यह गाना पंजाब में शूट किया गया है। बताया जाता है कि इस गाने में कई स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म में अक्षय के अपोजिट एमी जैक्सन नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।