Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big News: सलमान ख़ान ने किया नई फ़िल्म का एलान, हीरो होगा ये सुपरस्टार !

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 07:37 AM (IST)

    अब सलमान भी यह मान चुके हैं कि अक्की बॉक्स ऑफिस के राजा हैं। तभी उन्होंने यह निर्णय लिया है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड के सारे प्रोड्यूसर्स सलमान ख़ान को फ़िल्म में लेने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ख़ुद सलमान किस सुपरस्टार पर दांव लगाना पसंद करते हैं? इस सुपरस्टार का नाम हम आपको बताएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि सलमान ने ये दांव लगा दिया है और इस सुपरस्टार को लेकर फ़िल्म एनाउंस कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 अभी तो शुरू ही हुआ है और सलमान ख़ान दे रहे हैं सबसे बड़ी ख़बर। सलमान ने अब करण जौहर से एक फ़िल्म के लिए हाथ मिलाया है। दोनों इसे प्रोड्यूस करेंगे, लेकिन सरप्राइज़ ये है कि फ़िल्म के हीरो सलमान ख़ुद नहीं, बल्कि अक्षय कुमार होंगे। इस फ़िल्म को अनुराग सिंह निर्देशित करेंगे और फ़िल्म 2018 में रिलीज़ होगी। खुद सलमान ने ट्वीटर पर इसकी घोषणा की है। बताते चलें कि हाल में ही सलमान ने 2.0 के टीजर लांच पर अक्षय को बॉलीवुड का सबसे मजबूत सुपरस्टार बताया था, जिसने हमेशा नया किया, जबकि बाकी सुपरस्टार्स एक तरह का काम करते आ रहे हैं और लगता है अब सलमान भी यह मान चुके हैं कि अक्की बॉक्स ऑफिस के राजा हैं। तभी उन्होंने यह निर्णय लिया है। फ़िल्म का विषय क्या होगा यह अब तक सलमान ने घोषणा नहीं की है।

    इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने जारी किया 2017 में अपनी फ़िल्मों का कलेंडर

    अक्षय कुमार और सलमान ख़ान ने मुझसे शादी करोगी और जानेमन में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। वहीं कुछ गानों में भी दोनों ने साथ में डांस किया है। ग़ौरतलब है कि करण जौहर सलमान को लेकर शुद्धि बनाना चाहते थे, लेकिन वो फ़िल्म नहीं बन सकी, लेकिन इस फ़िल्म के बहाने दोनों का एसोसिशन हो गया है।

    इसे भी पढ़ें- अरबाज़ ही नहीं, 2017 में इन चीज़ों से छुटकारा पाना चाहती हैं मलायका