अक्षय कुमार ने जारी किया 2017 में अपनी फ़िल्मों का कलेंडर!
क्रैक इस साल रिलीज़ नहीं हो सकेगी, क्योंकि अक्षय ने इसका ज़िक्र नहीं किया है और इन चार फ़िल्मों के बाद उनके पास इतना वक़्त नहीं बचेगा कि वो कोई और फ़िल्म कर सकें।
मुंबई। अक्षय कुमार 2017 में कुछ ऐसे अंदाज़ में पर्दे पर नज़र आने वाले हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले शॉक्ड रह जाएंगे। अपनी हर फ़िल्म में अक्षय ऐसा करेक्टर निभा रहे हैं जो उनके फैंस पहली बार देखेंगे। साल 2017 में अक्षय जिन फ़िल्मों में दिखाई देने वाले हैं, उनके बारे में उन्होंने अपने फैंस को साल के पहले दिन ही बता दिया है।
अक्षय ने पहली जनवरी को ट्वीट करके अपनी उन फ़िल्मों के बारे में बताया, जो इस साल रिलीज़ हो रही हैं। अक्षय ने लिखा है- क्या बीते हुए साल का हिसाब-किताब लगा रहे हैं? ये पीछे देखने का वक़्त नहीं है, बल्कि आगे देखने का है। मेरा 2017 कुछ ऐसा दिखाई देगा। आपके विचार, प्यार और दुआएं चाहिए। अक्षय ने अपने फैंस से सपोर्ट मांगा है।
इसे भी पढ़ें- बेटी नितारा की वजह से अक्षय की फ़िल्म को हुआ ये फ़ायदा
इनमें सबसे पहले जॉली एलएलबी 2 रिलीज़ होगी, जिसमें वो एक वक़ील के किरदार में दिखाई देंगे। सुभाष कपूर डायरेक्टिड ये फ़िल्म कॉमेडी ड्रामा है। इस फ़िल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल में हैं।Busy summing up the year gone by? It's time to not look back, but look ahead. Here's what my 2017 looks like.Ur thoughts,love & luck needed
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
2.0 इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें वो साइको साइंटिस्ट के रोल में हैं। शंकर निर्देशित ये फ़िल्म रोबोट का सीक्वल है और अक्षय पहली बार रजनीकांत के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में अक्षय विलेन के रोल में हैं।#JollyLLB2 #2017 pic.twitter.com/zFDKWtfMLw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
टॉयलेट एक प्रेम कथा सोशल सेटायर फ़िल्म है, जिसे श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित बताया जाता है। भूमि पेडनेकर अक्षय के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।2.0 #2017 pic.twitter.com/Yn2KIxII4I
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
पैडमैन को डायरेक्ट कर रहे हैं आर बाल्कि। इसकी कहानी रियल लाइफ़ से इंस्पायर है। इस फ़िल्म के साथ ट्विंकल खन्ना प्रोडक्शन में डेब्यू कर रही हैं।#ToiletEkPremKatha #2017 pic.twitter.com/x0NreTAd3A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
इसे भी पढ़ें- इस्तांबुल आतंकी हमले में फ़िल्म प्रोड्यूसर की मौत, सदमे में बॉलीवुड
इन फ़िल्मों के अलावा अक्षय नाम शबाना में केमियो में दिखाई देंगे, वहीं नीरज पांडेय के साथ उनकी क्रैक भी पाइपलाइन में है। मगर, अब लगता है कि क्रैक इस साल रिलीज़ नहीं हो सकेगी, क्योंकि अक्षय ने इसका ज़िक्र नहीं किया है और इन चार फ़िल्मों के बाद उनके पास इतना वक़्त नहीं बचेगा कि वो कोई और फ़िल्म कर सकें। अक्षय ने नीरज पांडेय डायरेक्टिड क्रैक का एनाउंसमेंट अगस्त में किया था। तब उन्होंने बताया था कि ये फ़िल्म 2017 में इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज़ होगी।#PadMan #2017 pic.twitter.com/XUOEcMKVGI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।