Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरबाज़ ही नहीं, 2017 में इन चीज़ों से भी छुटकारा पाना चाहती हैं मलायका!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 09:53 PM (IST)

    मलायका ने अपने ज़हन में चल रही उथल-पुथल को ज़ाहिर कर दिया है, वो ऐसी किसी बात को साथ लेकर नहीं चलना चाहतीं जो निगेटिविटी की वजह बने।

    मुंबई। मलायका अरोरा ख़ान 2016 में अपने पति अरबाज़ ख़ान के साथ तलाक़ को लेकर सुर्खियों में रहीं। साल जाते-जाते ख़बर आई कि मलायका अरबाज़ को छोड़ने के लिए 10 करोड़ के आस-पास मांग रही हैं। हालांकि दोनों नए साल की पूर्व संध्या पर गोवा में दोस्तों के साथ वेकेशन एंजॉय करते भी दिखे। ये बात और है कि अरबाज़ और मलायका एक साथ नहीं थे। दोनों की बीच की दूरी काफी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलायका ने नए साल का स्वागत गोवा में किया, लेकिन नए साल से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया में किया। न्यू ईयर ईव पर मलायका ने 2016 की विदाई और 2017 का वेल्कम करते हुए एक दिलचस्प तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक फैशनेबल वुमन का केरिकेचर दिख रहा है, जो काफी हद तक मलायका से मेल खा रहा है। महिला 2016 से 2017 में जा रही है और पीछे बहुत सारी ऐसी बातें छोड़ रही है जो वो 2017 में अपने साथ नहीं रखना चाहती। मसलन, फेक न्यूज़, हार्ट ब्रेक, हेट वगैरह-वगैरह। इस फोटो के साथ मलायका ने लिखा है- 2016 की हर बेकार चीज़ को अलविदा कहते हुए 2017 में क़दम रखें। हैप्पी न्यू ईयर।

    इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा का नए साल में ये है रिजॉल्यूशन

    Say goodbye to all the bullshit of 2016 n step into 2017 all new n refreshed....... happy new year 🎉🎉love n happiness always

    A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

    मलायका ने अपने ज़हन में चल रही उथल-पुथल को ज़ाहिर कर दिया है, वो ऐसी किसी बात को साथ लेकर नहीं चलना चाहतीं जो निगेटिविटी की वजह बने। इसके बाद मलायका ने नए साल में अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो काफी शांत दिख रही हैं और इसके परिचय में मलायका ने लिखा है कि 2017 की तरफ देखते हुए।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस से बेघर हुए गौरव चोपड़ा की वापसी होगी या नहीं... जानिए इस ख़बर में

    Lookin ahead n forward to 2017❤️️.........thank u @d_evil25 for the pic👍

    A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on