माल्दीव से लौटे अक्षय कुमार क्यों लगाना चाहते हैं गंगा में डुबकी?
वैसे माल्दीव के समंदरों से लौटकर अक्षय का गंगा तक पहुंचना और उसके सम्मोहन में खो जाना बता रहा है कि बॉलीवुड का ये खिलाड़ी दिल से देसी है। ...और पढ़ें

मुंबई। माल्दीव में फैमिली वेकेशन एंजॉय करने के बाद अक्षय कुमार काम पर लौट आए हैं। अक्षय ने अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी है।
'जॉली एलएलबी 2' का लखनऊ शेड्यूल कुछ दिन पहले पूरा हुआ था। इसके बाद अक्षय अपने जन्म दिन के मौके पर फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने माल्दीव चले गए थे, जहां उन्होंने बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना, बेटे अारव और बेटी नितारा के साथ अच्छा वक्त गुजारा। रिफ्रेश होकर अक्षय फिर से काम में जुट गए हैं। अक्षय ने सोशल मीडिया में जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग की एक फोटो साझा की है, जिसमें गंगा के बीचोंबीच वो एक नाव में खड़े दिख रहे हैं। अक्षय को देखकर लगता है, कि गंगा के विस्तार ने उन्हें अभिभूत कर दिया है। अक्षय ने लिखा है- ''पवित्र गंगा के चारों तरफ बिखरी खूबसूरती को निहारने रहा हूं। मन कर रहा है, कि डुबकी लगा दूं, आप क्या कहते हो?''
नाम शबाना को लेकर अक्षय कुमार का दावा, कभी नहीं बनी ऐसी सस्पेंस फिल्म
वैसे माल्दीव के समंदरों से लौटकर अक्षय का गंगा तक पहुंचना और उसके सम्मोहन में खो जाना बता रहा है कि बॉलीवुड का ये खिलाड़ी अब छोरा गंगा किनारे वाला बन गया है। 'जॉली एलएलबी 2' को सुभाष कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में वो एक वकील के रोल में हैं।Taking a moment to admire the beauty around...of the holy Ganges, almost tempted to take a dip, what say? pic.twitter.com/8HQnGKnowQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।