Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंग को मिला जॉली सरप्राइज़ , सलमान के शो में अचानक पहुंचे अक्षय कुमार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 07:09 AM (IST)

    सलमान और अक्षय की दोस्ती काफी अच्छी है। दोनों ने साथ में मुझसे शादी करोगे में काम किया था और अक्षय कुमार जल्द ही सलमान खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म फिल्म लीड रोल करेंगे।

    दबंग को मिला जॉली सरप्राइज़ , सलमान के शो में अचानक पहुंचे अक्षय कुमार

    मुंबई। सलमान खान दोस्तों के दोस्त हैं और अक्षय कुमार भी उनसे कुछ कम नहीं लेकिन सरप्राइज़ देने के मामले में जॉली अक्षय अपने दबंग सलमान से कुछ ज़्यादा तेज़ हैं और इसका सबूत मिला जब सलमान के द-बैंग टूर में अचानक अक्षय कुमार पहुंचे और जमकर थिरके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सलमान खान इन दिनों अपने द-बैंग वर्ल्ड टूर पर बिपाशा बासु , सोनाक्षी सिन्हा , प्रभुदेवा और एली अवराम के साथ निकले हैं और इसके तहत रविवार को हांगकांग में शो हुआ। लेकिन वहां मौजूद दर्शकों को तब सरप्राइज़ मिल गया जब अक्षय कुमार शो में हिस्सा बना अपने कई हिट गानों पर जमकर परफॉर्म किया। अक्षय इस टूर का हिस्सा नहीं थे और न ही कभी उनके नाम का एनाउसमेंट किया गया था। बताया जाता है कि अक्षय सिर्फ इसी शो के लिए आये थे और वो आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड टूर ने नहीं जाएंगे।

    अक्षय ने शो में खिलाड़ी 786 , राउडी राठौर और अजनबी के गानों पर परफॉर्म किया। बताया जाता है कि अक्षय ने सलमान खान के साथ तीस मार खां की फेमस कव्वाली ' वल्लाह रे वल्लाह ' पर भी खूब ठुमके लगाए। अक्षय शो ने एक बाइक से इंट्री ली जिसका वीडियो उनके फैंस ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

    यह भी पढ़ें:द-बैंगई करने हांगकांग पहुंचे सलमान खान , देखिये रिहर्सल का वीडियो

    सलमान और अक्षय की दोस्ती काफी अच्छी है। दोनों ने साथ में मुझसे शादी करोगे में काम किया था और अक्षय कुमार जल्द ही सलमान खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म फिल्म लीड रोल करेंगे।