Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द-बैंगई करने हांगकांग पहुंचे सलमान खान , देखिये रिहर्सल का वीडियो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 06:25 PM (IST)

    सलमान खान काफी समय से फिल्म ट्यूबलाइट शूटिंग में बीजी थे और हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रिया में फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग में हिस्सा लिया जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ हैं।

    द-बैंगई करने हांगकांग पहुंचे सलमान खान , देखिये रिहर्सल का वीडियो

    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर दबंगई दिखाने के बाद सलमान खान अब अपने साथी सितारों के साथ हांगकांग पहुंच गए हैं , जो उनके वर्ल्ड टूर शो ' द-बैंग ' का शुरूआती पड़ाव है।

    बिपाशा बासु , सोनाक्षी सिन्हा , रैपर बादशाह , मनीष पॉल और डेजी शाह को लेकर शुरू हो रहे इस टूर में सलमान खान सबसे बड़ा अट्रैक्शन होंगे। सलमान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हांगकांग पहुंचने की सूचना देते हुए रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ बिपाशा भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान और उनकी टीम फिल्म किक के गाने हैंगओवर पर रिहर्सल कर रहे हैं। फिल्म में ये गाना उन्होंने ही गाया है। शो का शुरुआत रविवार से होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें: इस अमरीकी सिंगर ने माँ की मदद से चुरा लिए Justin Bieber के कपड़े

     

    सलमान खान काफी समय से फिल्म ट्यूबलाइट शूटिंग में बीजी थे और हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रिया में फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग में हिस्सा लिया जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ हैं।