Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी को 'बेबी' दिखाना चाहते हैं अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी' के प्रमोशन में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित है। हाल ही में अक्षय ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातें कीं। इस इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि वो

    By rohit guptaEdited By: Updated: Wed, 21 Jan 2015 08:46 AM (IST)

    मुंबई। अक्षय कुमार आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी' के प्रमोशन में बिजी हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित है। हाल ही में अक्षय ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातें कीं। इस इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि वो अपनी फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी या मेलोड्रामेटिक नहीं है अक्षय की 'बेबी'

    अक्षय ने कहा, 'जिन्हें मैं ये फिल्म दिखाना चाहूंगा, वो वह इंसान हैं जो हमेशा आतंकवाद को लेकर बात करते हैं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये फिल्म उन्हें दिखाना सही होगा। आप पिछले 14 दिनों के अखबार मंगवा लो, उनमें से पहले पेज की आधी खबरें आतंकवाद पर होंगी। धमाके, लोगों की मौत, ये आईएसआईएस का आतंकी पकड़ा गया आदि। गरीबी और बाकी सब चीजों के अलावा दुनिया में सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है। मोदी इस बारे में बहुत बात करते हैं। यहां आ रहे बराक ओबामा भी इस बारे में बात करते हैं। जब ये दो लोग मिलेंगे तो सबसे ज्यादा बात आतंकवाद पर ही करेंगे। ये सबसे बड़ा मुद्दा होगा।'

    बाप रे! 51 डिग्री सेल्सियस की आग उगलती गर्मी में अक्षय ने की शूटिंग

    जब अक्षय से पूछा गया कि क्या वो कभी नरेंद्र मोदी से मिले हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, वो एक शानदार इंसान हैं। वो दृष्टिकोण रखने वाले इंसान हैं। वो एक ऐसे इंसान हैं जो बहुत ज्यादा और तेजी से काम करते हैं। मैंने उनके बारे में काफी सुना है। परेश रावल मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो मोदी साहब के बेहद करीब हैं। वो मुझे मोदीके कई किस्से बताते हैं। एक ऐसे इंसान हैं जो लोगों को जल्दी उठकर काम करने के लिए कहते हैं। वो लोगों को फोन करके कहते हैं कि आज हमें ये चीजें खत्म करनी हैं। मैं बहुत सारे लोगों से मिलता हूं जो उन्हें और कई मंत्रियों को जानते हैं। फिलहाल चीजें सही रफ्तार से चल रही हैं और उन्हें सभी चीजें ट्रैक पर चलानी है।'

    श्रुति हासन के साथ अब कोई नहीं लेगा पंगा

    मोदी की जमकर तारीफ करने वाले अक्षय खुद सुबह जल्दी उठते हैं। वो समय के बेहद पाबंद हैं और सुबह 4 बजे भी शूट और इंटरव्यू करने से पीछे नहीं रहते। अक्षय कहते हैं, 'मैंने सुबह 4 और 4.30 फोटोशूट भी किया है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतने हैरान क्यों हो जाते हैं। अगर आप विदेशों में देखेंगे तो वहां लोग जल्दी उठ जाते हैं और सुबह 6.30 बजे सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगती हैं, इसका मतलब है कि वो लोग 5 बजे उठ जाते हैं। हमारे यहां सुबह 6 बजे सब कुछ सुनसान रहता है। 9 बजे ट्रैफिक शुरू होता है। हम ऐसा क्यों कहते हैं, हे भगवान सुबह 4 बजे? 4.30 बजे? 5 बजे? हमारे यहां शास्त्रों में लिखा है कि सुबह 4 बजे उठना चाहिए। हमें जल्दी सो जाना चाहिए। शायद मेरी बातें बोरिंग होंगी लेकिन ये जीवन का सच है।'

    जानिए अक्षय की अच्छी सेहत का राज