Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी या मेलोड्रामेटिक नहीं है अक्षय की 'बेबी'

    फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने अबु धाबी के रेगिस्तान में अक्षय कुमार और राणा दुग्गुबाती से तपती गर्मी में खतरनाक एक्शन सीन करवाए। नीरज ने कहा, 'हमारा पांच दिन का शूट मुश्किल था लेकिन ये हमारे फिल्म के लिए जरूरी था। ये टफ शूट रहा लेकिन अक्षय और राणा ने अपना

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 08:13 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने अबु धाबी के रेगिस्तान में अक्षय कुमार और राणा दुग्गुबाती से तपती गर्मी में खतरनाक एक्शन सीन करवाए।

    नीरज ने कहा, 'हमारा पांच दिन का शूट मुश्किल था लेकिन ये हमारे फिल्म के लिए जरूरी था। ये टफ शूट रहा लेकिन अक्षय और राणा ने अपना बेहतरीन दिया।'

    नीरज पहले से ही स्पष्ट थे कि वो वास्तविकता के साथ एक्शन चाहते थे। वो कहते हैं, 'मैं नहीं चाहता था कि हवा में लोगों को उड़ाऊं।'

    अक्षय ने माना कि एक्शन को नीरज एक अलग लेवल पर ले गए। वो कहते हैं, 'यह रोल शारीरिक रूप से काफी डिमांडिंग था और एक्शन काफी तेज और वास्तविक था। फिल्म फैंसी या मेलोड्रामेटिक नहीं रही क्योंकि ये एक आदमी के मिशन को लेकर है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा ने तपती गर्मी में काम करने का अपनेे अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'एक तो तेज गर्मी, रेगिस्तान में शूट और दूसरा काले कपड़े पहनकर एक्शन करना। अब इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता है।'

    प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपने इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं। वो कहते हैं, 'जब मैंने फाइनल फुटेज देखे तो मैं अबु धाबी में फिल्माए गए एक्शन सीक्वेेंस को देखकर दंग रह गया।'

    (साभार नई दुनिया)

    पढ़ेंः 'गब्बर' के मजदूरों को नहीं मिली पेमेंट!

    पढ़ेंः अक्षय कुमार को बायोपिक करने में ऐतराज नहीं!