Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे आरव को लेकर अक्षय कुमार हुए भावुक और कही ये बड़ी बात!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 11:36 AM (IST)

    ऐसा लगता है कि इस बार अक्षय ने अपने बेटे आरव के साथ ख़ास तौर पर वक़्त बिताया है और इसीलिए उन्हें इस बात का अहसास हुआ है।

    मुंबई। अक्षय कुमार भले ही बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में शामिल हों, लेकिन परिवार के लिए उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियों का भी पूरा अहसास है। मौक़ा मिलते ही वो परिवार के साथ छुट्टियां बिताने निकल पड़ते हैं।

    दिवाली से पहले अक्षय ने परिवार के साथ केप टाउन के लिए उड़ान भरी। इस फ़ैमिली वेकेशन में अक्षय के साथ उनकी बेटर हाफ़ ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा हैं। ऐसा लगता है कि इस बार अक्षय ने अपने बेटे आरव के साथ ख़ास तौर पर वक़्त बिताया है और इसीलिए उन्हें इस बात का अहसास हुआ है, कि आरव बड़े हो गए हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वो समंदर के किनारे एक बेंच पर आरव के साथ बैठे हैं। फोटो में दोनों की बैक दिख रही है। इस फोटो का परिचय देते हुए अक्षय ने किसी दार्शनिक की तरह लिखा है- ''वो भावना जब आप महसूस करते हैं कि आपका छोटा सा बेटा अब छोटा नहीं रहा। लगभग मेरे बराबर लंबाई... और मेरे जूते पहन लेता है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा का बेबॉच पोस्टर पर देखिए सेक्सी बैट अवतार

    That feeling when you realise your little boy is not that little anymore...almost my height & borrows my shoes 😁 #goodfeeling #bondingtime

    A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    अक्षय ने यहां उस भारतीय कहावत का हवाला दिया है, जिसमें कहा जाता है कि जब बेटे का पांव पिता के जूते में आने लगे, तो वो बेटा नहीं दोस्त बन जाता है। अक्षय-आरव के इस फोटो को देखकर लगता भी यही है कि दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता शुरू हो गया है। ग़ौरतलब है कि आरव की उम्र अभी 14 साल है।