Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने बताया, क्यों घाटे में नहीं रहेगी आने वाली फिल्म 'रुस्तम'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 05:42 PM (IST)

    'रुस्तम' 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसको लेकर वो इसलिए भी बहुत कॉन्फीडेंट हैं।

    Hero Image

    मुंबई। अक्षय अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार कामयाब हो रही हैं। खास बात ये है कि उनकी साल में अगर चार फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो सभी कामयाब हो रही हैं।

    शायद यही वजह है कि उन्हें 100 करोड़ या 200 करोड़ वाली फिल्मों की जरूरत ही नहीं है। अक्षय का मानना है कि उनकी फिल्मों में वो बात होती है, कि दर्शक मनोरंजन के साथ-साथ कुछ जानकारी भी लेते हैं। अक्षय का कहना है कि उनकी फिल्में महंगे बजट की फिल्म नहीं होती है। इसलिए उनकी फिल्में अधिक घाटा नहीं सहती हैं। वे अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो कहते हैं कि यह फिल्म प्रोमोशन का बजट मिला कर भी महंगी फिल्म नहीं है। इसलिए अगर फिल्म 80 करोड़ भी कमा लेती है तो फिल्म बड़ी हिट होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोकेमॉन गो खेलते-खेलते इतनी दूर निकल गईं ट्विंकल खन्ना

    'रुस्तम' 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसको लेकर वो इसलिए भी बहुत कॉन्फीडेंट हैं। उनकी बातों से लगता है कि वे खुद को बॉक्स ऑफिस का बादशाह मानने लगे हैं।