अजय देवगन के इस मजाक से शिल्पा शेट्टी के उड़ गए होश!
अजय देवगन के मजाक से शिल्पा शेट्टी का जो हाल हुआ वो देखने लायक था। वो इतनी सदमे में आ गईं कि उन्हें उबरने में समय लग लगा।
नई दिल्ली। आम तौर पर अजय देवगन को उनकी गंभीर छवि के लिए जाना जाता है, मगर उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ ऐसा मजाक किया कि उनके होश उड़ गए। दरअसल, अजय अपनी फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन के लिए शिल्पा के रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के सेट पर पहुंचे थे, मगर खाली हाथ नहीं। वो शिल्पा और उनके साथ जज के तौर पर नजर आ रहीं गीता कपूर के लिए गिफ्ट लेकर गए थे, जिसे देखकर ही शिल्पा बेहद डर गईं।
अब भला गिफ्ट में ढेर सारे क्रॉक्रोच को देखकर किसी का भी इतना बुरा हाल हो सकता है। जी हां, शिल्पा ने जैसे ही अजय द्वारा गिफ्ट के तौर पर दिया गया बॉक्स खोला, वो इतने सदमें में आ गईं कि वो खुद को संभाल नहीं पाईं। हालांकि कॉक्रोच नकली थी, फिर भी शिल्पा को इसकी बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि अजय उनके साथ मजाक करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की हीरोइन से साइन कराया गया ये कैसा कॉन्ट्रैक्ट
'आइएएनएस' के मुताबिक, सेट पर मौजूद एक सूत्र का कहना है कि उस वक्त शिल्पा का चेहरा देखनेे लायक था। उन्हें सदमे से उबरने में थोड़ा समय लगा और इस वजह से कुछ देर के लिए शूटिंंग भी रोकनी पड़ी। तो चलिए भले ही इस घटना से शिल्पा का इतना बुरा हाल हो गया, मगर अजय के फैंस का उनका यह रूप तो देखने को मिला। उनकी फिल्म 'शिवाय' 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, इसमें वो सिर्फ अभिनय करते ही नजर नहीं आएंगे बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।