Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ की हीरोइन से साइन कराया गया ये कैसा कॉन्‍ट्रैक्‍ट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 06:46 PM (IST)

    हीरोइन का कहना है कि उन्‍हें इस बात पर यकीन करने के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट को दो बार पढ़ना पड़ा, यह उनकी बॉलीवुड डेब्‍यू फिल्‍म है।

    मुंबई, मिड-डे। टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'मुन्ना माइकल' से निधि अग्रवाल बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, मगर एक बहुत ही अजीब बात सामने आई है। उनसे एक 'नो डेटिंग क्लॉज' साइन करने के लिए कहा गया है, जब तक कि फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती और यह सिर्फ सेट के लिए ही नहीं बल्कि वो कहीं भी डेटिंग नहीं कर सकती हैं। पिछले वीकेंड शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग को निधि शनिवार को ज्वाइन करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निधि का कहना है कि उन्हें इस बात पर यकीन करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को दो बार पढ़ना पड़ा, मगर उन्हें इससे असल में कोई दिक्कत नहीं है। उनका मानना है कि वो उनसे 100 पर्सेंट डेडिकेशन चाहते हैं। निधि के ख्याल से मेकर्स इस क्लॉज को इसलिए शामिल करते हैं क्योंकि को-स्टार को डेटिंग करने से प्रोडक्शन हाउस के लिए पब्लिसिटी एक्सरसाइज आसान हो जाता है और फिल्म पर फोकस नहीं हो पाता है।

    यह भी पढ़ें- ...और करण जौहर का हुआ इतना बुरा हाल, सलमान के सामने लगे गिड़गिड़ाने!

    निधि का कहना है, 'इस क्लॉज के कारण अब वो अपने फोन को दूर रख सकती हैं और चार-पांच घंटे तक इस बात की टेंशन लिए बिना प्रैक्टिस कर सकती हैं कि कौन उन्हें फोन कर रहा है। यह पांच-छह महीने की बात है और इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'

    वहीं, इस बीच प्रोड्यूसर विकी रजनी ने बताया कि यह क्लॉज सिर्फ निधि के लिए है, टाइगर के लिए नहीं। उनका कहना है, 'टाइगर तो पहले से ही स्टार हैं, जबकि निधि की यह लॉन्च फिल्म है। वो एक ब्राइट गर्ल हैं और हम नहीं चाहते कि उनका ध्यान भंग हों। सब्बीर खान (डायरेक्टर) और मैंने उनमें क्षमता देखी है।' जब विकी से पूछा गया कि क्या यह अनफेयर और सेक्सिस्ट (पक्षपात और लैंगिकवादी' नहीं है तो उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमने उनसे बंदूक की नोंंक पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया है। वो ऐसा करने को राजी हैं। यह बड़ा लॉन्च है, वो आठ अक्टूबर को शूटिंग शुरू करेंगी और यह फरवरी तक खत्म हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- सनी लियोन ने इस डर से 'सही पकड़े हैं' बोलने से कर दिया इंकार