ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया खुलासा, कब हुआ था उन्हें एकतरफ़ा प्यार!
ऐश बताती हैं कि जब वह दौर होता है कि आपको एकतरफ़ा प्यार होने की सबसे ज्यादा गुंजाइश होती है, वह वक़्त कॉलेज का होता है और...
मुंबई। 'ऐ दिल है मुश्किल' सिनेमाघरों में पहुंच गई है, जिसकी कहानी ऐश के लिए रणबीर कपूर के एकतरफ़ा प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। फ़िल्म की ये कहानी ऐश्वर्या राय की रियल लाइफ़ पर कितनी फिट बैठती है, ये ऐश ने ख़ुद खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी ज़िंदगी में एकतरफ़ा प्यार पर बात करते हुए कहा- ''लोगों को ऐसा लग सकता है कि मैं इस सवाल का जवाब डिप्लोमेटिक तरीके से दे रही हूं, लेकिन हक़ीक़त बताऊं तो मुझे कभी एकतरफ़ा प्यार हुआ ही नहीं है और ना ही मैंने इसके बारे में कभी भी सोचा है।'' ऐश बताती हैं कि जब वह दौर होता है कि आपको एकतरफ़ा प्यार होने की सबसे ज्यादा गुंजाइश होती है, वह वक़्त कॉलेज का होता है और उस वक़्त मैं कभी इन चीज़ों की तरफ ध्यान ही नहीं देती थी, क्योंकि उस वक़्त भी मेरा ध्यान मॉडलिंग की तरफ चला गया था। तो मैं करियर को लेकर कांशस हो चुकी थी। फिर मैं एक्टिंग में आ गयी तो कभी इस बारे में सोचा ही नहीं।
'शिवाय' के लिए अभिषेक बच्चन ने बोला गुडलक, लेकिन 'ऐ दिल...' के लिए कहा...
ऐश कहना चाहती हैं कि उन्हें एकतरफ़ा प्यार करने का वक़्त ही नहीं मिला, क्योंकि वो अपना दिल अपने करियर को पहले ही दे चुकी थीं। ऐश को भले ही एकतरफ़ा प्यार ना हुआ हो, लेकिन सलमान ख़ान और विवेक ओबेरॉय दोनों के साथ उनकी रिलेशनशिप काफी मशहूर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।