Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सरबजीत' के सेट से ऐश्‍वर्या का फर्स्‍ट लुक लीक, दिख रही हैं काफी उम्रदराज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2015 04:00 PM (IST)

    'जज्‍बा' से बॉलीवुड में वापसी कर चुकीं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अब अपनी अगली फिल्‍म 'सरबजीत' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो गई हैं। इस फिल्‍म में वो सरबजीत की ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। 'जज्बा' से बॉलीवुड में वापसी कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपनी अगली फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। इस फिल्म में वो सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं और सीधे सेट से उनका लुक भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने खुलकर बताया, काजोल के पति के साथ कैसा है उनका रिश्ता

    जी हां, इसमें ऐश्वर्या बहुत ही साधारण लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है और पैरों में चप्पल पहना है। वो काफी उम्रदराज भी दिख रही हैं। दरअसल, दलबीर कौर की उम्र 60 साल से ज्यादा है। इस फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।

    ऐश्वर्या इस फिल्म में रणदीप हुड्डा जैसे एक्टर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म पाक जेल में बंद सरबजीत सिंह की जिंदगी पर बन रही है। उनकी बहन दलबीर कौर ने उन्हें भारत वापस लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, मगर इससे पहले ही पाक जेल में सरबजीत पर हमला हो गया और उनकी मौत हो गई।