Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहरुख ने खुलकर बताया, काजोल के पति के साथ कैसा है उनका रिश्‍ता

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2015 01:48 PM (IST)

    रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'दिलवाले' से शाहरुख खान ने पांच साल बाद काजोल के साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी की है। सालों से दोनों की जोड़ी दर्शकों को दिलों ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' से शाहरुख खान ने पांच साल बाद काजोल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। सालों से दोनों की जोड़ी दर्शकों को दिलों पर जादू चलाती आ रही है। मगर शाहरुख के साथ काजोल के पति अजय देवगन के रिश्ते को लेकर भी लोगों में जानने की बेकरारी नजर आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: बाजीराव मस्तानी (4)

    वैसे तो शाहरुख और अजय के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में काजोल ने भी कहा था कि शाहरुख और उनके पति अजय दोस्त नहीं हैं, मगर शाहरुख इस बात से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हम साथ बैठते और बातें नहीं करतें। अजय एक शांत स्वभाव के शख्स हैं और मैं भी वास्तविक जिंदगी में ऐसा ही हूं। मैं पब्लिक में जरूर बहुत ज्यादा बातूनी हूंं। हम दोस्त हैं। अगर मुझे कुछ जरूरत पड़ी तो मैं अजय को रात तीन बजे भी कॉल कर सकता हूं और बोल सकता हूं कि मुझे इस काम के लिए काजोल की अभी जरूरत है और वो खुद काजोल को लेकर आएगा।' शाहरुख के मुताबिक, लोग भले ही जो भी सोचें, मगर परेशानी के समय दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं।

    फिल्म रिव्यू: दिलवाले (3)

    उन्होंने कहा, 'जब काजोल ने अपने पिता को खो दिया, तब मैं एयरपोर्ट जा रहा है और मुझे अजय का कॉल आया। उसने मुझसे कहा, 'मैं सबसे पहले तुम्हे कॉल कर रहा हूं क्योंकि तुम दोस्त हो। यहां आओ और काजोल के साथ रहो। करण को भी साथ लाना।' इसलिए नहीं कि हम ही उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं बल्कि इसलिए कि हम सब दोस्त हैं। हम बहुत अलग किस्म के लोग हैं।'