Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शानदार' के फ्लॉप होने पर पहली बार बोलीं आलिया भट्ट

    फिल्म 'शानदार' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाने के बाद आलिया भट्ट काफी निराश हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो बातों को पकड़कर रखने में विश्वास नहीं करती। आलिया ने कहा कि वो फिल्म की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। 2012 में फिल्म

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 01 Nov 2015 08:16 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'शानदार' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाने के बाद आलिया भट्ट काफी निराश हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो बातों को पकड़कर रखने में विश्वास नहीं करती। आलिया ने कहा कि वो फिल्म की असफलता को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकन शो 'क्वांटिको' के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया की अभी तक सारी फिल्में हिट गई हैं, फिर चाहे वो '2 स्टेट्स' हो या 'हाईवे'।

    विकास बहल की फिल्म 'शानदार' उनकी पहली फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। जब इस बारे में आलिया से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'जाहिर सी बात है कि निराशा है। ये मेरी पहली फ्लॉप फिल्म है। मैं इससे सबक लूंगी और आगे बढूंगी।'

    आलिया ने ये बाद 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में कही।

    22 अक्टूबर को रिलीज हुई 'शानदार' में आलिया के ऑपोजिट शाहिद कपूर हैं। फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर और बहन सना कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

    आलिया के पास फिलहाल 'उड़ता पंजाब', 'कपूर एंड सन्स' और 'शुद्धि' जैसी फिल्में हैं।

    लूलिया वंतूर से सगाई की खबर पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी