Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रातो-रात सुपर स्टार बन गया इस स्टार का 'बॉडीगार्ड'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 04:07 PM (IST)

    जैसे ही दीपिका का अपलोड किया ये वीडियो इंस्ट्राग्राम पर वाइरल हुआ धूम मच गई। लोग न सिर्फ दीपिका के इस जेश्चर के कायल हो गए बल्कि जलाल का नाम भी मशहूर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। रक्षाबंधन, भाई और बहन के बीच रिश्तों को अटूट बनाने का पर्व लेकिन कलाई पर सिर्फ एक सुनहरा धागा बांधने से कोई रातो-रात सुपर स्टार हो सकता है ये जलाल ने तो कभी सोचा भी नहीं होगा।

    जलाल ! जी हां। ये नाम अब तक किसी ने आम लोगों से अंजान था लेकिन आज खास बन गया है। जलाल हैं बॉलीवुड की मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड। कुछ समय पहले से दीपिका की सुरक्षा में लगे जलाल को इस बार रक्षाबंधन पर कभी न भूलने वाला तोहफा मिला था। दीपिका ने उसके कलाई पर राखी बांध दी। जैसे ही दीपिका का अपलोड किया ये वीडियो इंस्ट्राग्राम पर वाइरल हुआ धूम मच गई। लोग न सिर्फ दीपिका के इस जेश्चर के कायल हो गए बल्कि जलाल का नाम भी मशहूर हो गया।

    कटरीना की जिंदगी में आ गया एक नया 'हमसफ़र'

    काफी संख्या में लोग जलाल के बारे में पूछताछ करने लगे और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जलाल के फैन्स के भी संख्या में इजाफ़ा हो गया। दीपिका की प्रवक्ता कहती है " जलाल तो अपनी 'मैडम ' के इस व्यवहार का कायल हो गया है। "