Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परदेसियों ने दिया करण जौहर ने ये दिवाली गिफ्ट , बना नया रिकार्ड

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 02:27 PM (IST)

    आपको बता दें कि अजय देवगन की 'शिवाय' के साथ रिलीज़ हुई ' ऐ दिल है मुश्किल ' को उम्मीदों के मुताबिक भारत में तो कमाई नहीं हो पाई है।

    मुंबई। करण जौहर की रणबीर कपूर , अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' विदेशों में कमाई का नया रिकार्ड बना गई है। बॉलीवुड का ये इमोशनल- रोमांस ओवरसीज में इतना पसंद आया है कि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 41 करोड़ से ज्यादा ऐ दिल टीम को दिवाली गिफ्ट दे डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर और रणबीर कपूर की फिल्मों के लिए ' ऐ दिल है मुश्किल ' ओवरसीज में अब तक हाइएस्ट ग्रॉसर साबित हुई है। फिल्म ने करीब 6. 15 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई कर ली है जो तकरीबन 41 करोड़ पांच लाख रूपये होते हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन की 'शिवाय' के साथ रिलीज़ हुई ' ऐ दिल है मुश्किल ' को उम्मीदों के मुताबिक भारत में तो कमाई नहीं हो पाई है। दिवाली होने के बावजूद पहले वीकेंड में ऐ दिल ने पहले तीन दिन में भारत में 35 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया है लेकिन गनीमत ये रही कि विदेशों में इस फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल गया है।

    अरबाज से दूरियों के बाद मलाइका के घर बढ़ रहा है अर्जुन कपूर का आना-जाना

    ट्रेड सर्किल के आंकड़ों के मुतबिक पहले वीकेंड में अमरीका में रैंक में 11वे नंबर पर चल रही करण की फिल्म ने 11 करोड़ 65 लाख रूपये कमाए हैं जबकि कनाडा में दो करोड़ 31 लाख, ब्रिटेन और आयरलैंड को मिला कर चार करोड़ 88 लाख , ऑस्ट्रेलिया से दो करोड़ छह लाख , न्यूजीलैंड से 54 लाख 24 हजार , मलेशिया से 64 लाख पांच हजार और जर्मनी से 71 लाख 61 हजार रूपये की कमाई हुई है।

    रणबीर कपूर की इस हरकत का ऋषि कपूर देंगे करारा जवाब

    इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस की इस टक्कर में ' शिवाय ' कलेक्शन के मामले में भारत की तरह विदेशों में भी ऐ दिल से थोड़ी पीछे ही है। इंडिया में शिवाय को पहले वीकेंड में 28 करोड़ 56 लाख का कलेक्शन मिला है। शिवाय,अमरीका में सिर्फ एक करोड़ 71 लाख ही कलेक्ट कर पाई है।