Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफेयर की खबर के बाद सामने आया कट्रीना और आदित्य का ये रोमांटिक वीडियो

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 05:52 PM (IST)

    कट्रीना कैफ और आदित्य राय कपूर के अफेयर की खबर के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें आदित्य रोमांटिक अंदाज में कट्रीना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही ये खबर काफी सुर्खियों में रही की कट्रीना कैफ इन दिनों आदित्य राय कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि इस खबर पर दोनों की ही तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें आदित्य घुटने के बल बैठे कट्रीना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिकनी में देखिए आलिया के साथ कट्रीना का ये हॉट अवतार

    #VarunDhawan #sidharthmalhotra and #adityaroykapur fight over #KatrinaKaif at the #DreamTeam tour in #Chicago

    A video posted by Coolchitra (@cool_chitra) on

    इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे की दरअसल से एक स्टेज पर्फॉर्मन्स का हिस्सा है, जिसमें कट्रीना और आदित्य बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी एक साथ काफी खूबसूरत लग रही है, ये कहना भी गलत नहीं होगा।

    कट्रीना कैफ ने लिया दीपिका पादुकोण से बदला, मारा नहले पर दहला

    बता दें आदित्य और कट्रीना की जोड़ी फिल्म 'फितूर' में देखनें को मिली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन दर्शकों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आई। अब इनके अफेयर की इस चर्चा पर हमे इंतजार रहेगा इनकी प्रतिक्रिया का।