कट्रीना कैफ ने लिया दीपिका पादुकोण से बदला, मारा नहले पे दहला
दीपिका पादुकोण और कट्रीना कैफ के बीच पिछले कुछ समय से फिल्मों को लेकर जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच बिल्कुल नहीं बनती है। दोनों ही ए-लिस्टर एक्ट्रेस हैं और इसलिए इनके बीच अच्छी फिल्मों को लेकर अक्सर खींचतान चलती रहती है। दीपिका ने कुछ दिनों पहले कट्रीना की एक फिल्म हथियाई थी। अब कट्रीना ने इसका माकूल जवाब दे दिया है।
दरअसल, आनंद एल राय ने अपनी अगली फिल्म के लिए शाहरुख खान के अपोजिट कट्रीना कैफ को फाइनल किया था। बात लगभग फाइनल थी, लेकिन अंतिम समय में आनंद एल राय ने पलटी मार दी। आनंद ने बताया कि उनकी अगली फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। अब कट्रीना को इस फिल्म में सेकेंड लीड निभाना था, लेकिन इसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया। अब इसमें कोई दो राय नहीं कि आनंद का फैसला बदलने में दीपिका पादुकोण का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने ही फिल्म के लिए रुचि दिखाई होगी और आनंद ने अपना फैसला बदल दिया। फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी हिट रही है। 'ओम शांति ओम' के बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढि़या बिजनेस किया था।
इसे भी पढ़ें: हीरो अभी फाइनल नहीं, दीपिका पादुकोण ने कर दी अपनी फीस की घोषणा!
लेकिन अब कट्रीना ने भी दीपिका की फिल्म हथियाकर बदला ले लिया है। कुछ दिनों पहले सुनने को मिला था कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म के लिए एक फ्रेश जोड़ी को कास्ट करना चाह रहे हैं। मेल लीड फवाद खान के अपोजिट वह दीपिक पादुकोण को लेना चाह रहे थे। इस फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्टर करेंगे। बात लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन इस बीच कट्रीना ने अपना दाव खेल दिया। करण जौहर और कट्रीना अच्छे दोस्त हैं। कट्रीना ने इस फिल्म के लिए इंट्रेस्ट दिखाया और करण तैयार हो गए। करण को तो फ्रेश जोड़ी चाहिए थी और फवाद के अपोजिट कट्रीना ने भी अभी तक कोई फिल्म नहीं की है। इधर दीपिका के पास फिल्म के लिए डेट की भी समस्या सामने आ रही थी। ऐसे में करण ने कट्रीना के साथ ही फवाद को कास्ट करने का निर्णय ले लिया।
बता दें कि आनंद एल राय और करण जौहर की फिल्म की शूटिंग लगभग एक ही समय होने जा रही है। दोनों फिल्मों की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होने जा रही है।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को जिंदगी भर रहेगा इस बात का मलाल!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।